एसपीएस विसेन ने जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम की स्थाई कमान संभाली

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग वल्लभ भवन मध्य प्रदेश से जारी आदेश में एसपीएस विसेन वर्तमान प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी से जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम के आदेश जारी किए।

आज जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर श्री बिसेन ने अपना पदभार संभाला। कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ एवं पुष्पहार से स्वागत किया। श्री बिसेन ने कहा कि मैं ईमानदारी और कर्मठता के साथ नर्मदापुरम जिले के शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के लिए कार्य करते रहूंगा और पूरी कोशिश रहेगी कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

मेरा एक ही लक्ष्य रहेगा कि जिले के जो छात्र छात्राएं व प्रदेश ही नहीं राष्ट्र में अव्वल स्थान ग्रहण करें। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी पदभार ग्रहण करने के समय उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!