बिलासपुर और इटारसी ने अपना दूसरा और करमपुर ने पहला मैच जीता

बिलासपुर और इटारसी ने अपना दूसरा और करमपुर ने पहला मैच जीता

श्री गुरुनानक देव जी अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का तीसरा दिन

इटारसी। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा (Gurudwara guru singh sabha) के तत्वावधान में, हॉकी होशंगाबाद के सहयोग से गांधी मैदान पर खेली जा रही अखिल भारतीय श्री गुरुनानक देव जी हॉकी प्रतियोगिता में आज तीसरे दिन तीन मैच खेले गये। तीसरे दिन बिलासपुर रेलवे, करमपुर उप्र और डीएचए इटारसी ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। आज डाक्टर्स के दल ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया जिसमें डॉ. अचलेश्वर दयाल (Dr. Achaleshwar Dayal), डॉ. विवेकचरण दुबे (Dr. Vivekacharan Dubey), डॉ. ताविश अरोरा (Dr. Tavish Arora), डॉ. रॉकी बतरा (Dr. Rocky Batra), डॉ. पीडी अग्रवाल (Dr. PD Aggarwal) शामिल थे।

तीसरे दिन का पहला मैच बिलासपुर रेलवे और करनाल हरियाणा के मध्य खेला गया। मैच में झांसी के अमित और प्रवीण पसेरिया जबलपुर ने अम्पायरिंग की। खेल के पहले क्वार्टर में करनाल की टीम ने सुंदर तालमेल से खेलते हुए केशव ने शानदार गोल करके अपनी टीम को 1-0 बढ़त दिला दी। बिलासपुर की टीम ने जवाबी आक्रमण किया और शार्ट कार्नर अर्जित किया जिसे समीर ने गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर लिया। इस गोल के कुछ ही देर बाद दीपक एक्का ने दूसरा मैदानी गोल करके बिलासपुर को 2-1 की बढ़ दिला दी। करनाल ने काफी दबाव बनाया लेकिन वे गोल नहीं कर सके। दूसरे क्वार्टर में बिलासपुर की टीम के दीपक एक्का ने अपनी टीम के लिए तीसरा और व्यक्तिगत दूसरा गोल किया। मध्यांतर तक बिलासपुर 3-1 से आगे रही। मध्यांतर के बाद बिलासपुर ने चौथा मैदानी और तीसरे शार्ट कॉर्नर में पांचवा गोल किया समीर ने। चौथे क्वार्टर में बिलासपुर ने छटवा गोल किया और अंतिम परिणाम 6-1 से बिलासपुर के पक्ष में रहा।

दूसरा मैच करमपुर एकादश और छत्तीसगढ़ एकादश के मध्य खेला गया। मैच के निर्णायक रवि हरदुआ इटारसी और संजीव पंजाब थे। दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया और मैच का पहला हाफ गोल रहित रहा। दूसरे हाफ में करमपुर के अजय ने शॉर्ट कॉर्नर को गोल में बदला और टीम 1-0 से आगे हो गयी। अपना यह प्रदर्शन जारी रखते हुए करमपुर के विशाल ने मैदानी गोल कर बढ़त को 2-0 कर दिया। तीसरा गोल धर्मेन्द्र किया। अंतिम व्हिसिल बजने पर परिणाम 3-0 से करमपुर के पक्ष में रहा।

तीसरा मैच इटारसी विरुद्ध गाजीपुर उत्तरप्रदेश के मध्य खेला गया। इटारसी की टीम शुरु से ही हावी रही। मैच के तीसरे ही मिनट में इटारसी के शॉन गिडियन ने पहला गोल और 19 वे मिनट में मिले पहले शार्ट कार्नर को विशाल ने दूसरा और तत्काल बाद बीसवे मिनट में शॉन गिडियन ने तीसरा गोल किया। मध्यांतर तक इटारसी की टीम 3-0 से आगे रही। मध्यांतर के बाद विकास कोरी ने टीम के लिए चौथा गोल किया। पांचवा मैदानी गोल सौरभ ने, छटवा प्रशांत तोमर ने किया। इसके कुछ देर बाद मयंक जेम्स ने सातवा निर्णायक गोल किया और इटारसी ने यह मैच 7-0 के बड़े अंतर से जीत लिया।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!