हनुमान मंदिर में श्री राम कथा कल से

हनुमान मंदिर में श्री राम कथा कल से

इटारसी। मेहरागांव नदी से सटे श्री हनुमान धाम मन्दिर (Shri Hanuman mandir Dham) नाला मोहल्ला में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्री राम कथा समारोह (Shri Ram katha samaroh) शुक्रवार 19 मार्च से श्री हनुमान दादा दरबार धाम मन्दिर प्रांगण में होगा।
श्री राम कथा के प्रथम दिवस में सुबह 9 बजे कलश यात्रा श्री द्वारिकाधीश मन्दिर से प्रारंभ होगी, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कथास्थल पहुंचेगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 1बजे से प्रारंभ होगी। कथा का वाचन आचार्य मधुसुदन शास्त्री द्वारा किया जाएगा। आयोजन समिति के गिरीश पटेल ने बताया कि यह श्रीरामकथा समारोह समस्त वार्डवासियों के द्वारा किया जा रहा है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!