श्री बूढ़ी माता मंदिर में श्री शतचंडी महायज्ञ 21 फरवरी से

श्री बूढ़ी माता मंदिर में श्री शतचंडी महायज्ञ 21 फरवरी से

इटारसी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीश्री बूढ़ी माता मंदिर (Budhi mata mandir) मालवीयगंज में श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 21 फरवरी रविवार से प्रारंभ होगा। महायज्ञ की पूर्णाहुति 27 फरवरी शनिवार को होगी। अरणि मंथन से 21 फरवरी की शाम को 4 बजे श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हो जाएगा।
शहर का प्रमुख धार्मिक आयोजन कोरोनाकाल के बाद श्री बूढ़ी माता मंदिर में होने वाला पहला बड़ा आयोजन होगा। मंदिर में कोरोनाकाल में होने वाले ज्यादातर आयोजन स्थगित कर दिये गये थे। नवरात्रि के आयोजन शासन की गाइड लाइन के अनुसार हुए थे, जबकि अखंड ज्योति की स्थापना स्थगित कर दी गई थी।
श्री बूढ़ी माता मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय (Secretary Jagdish Malviya) ने बताया कि इस वर्ष पूर्व वर्षों की तरह ही 21 फरवरी को श्री माता महाकाली दरबार से कलश यात्रा निकाली जाएगी। सातों दिन रूद्राभिषेक, शाम 4 से 5 बजे तक प्रवचन, शाम को हवन और 27 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ भंडारा भी होगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!