एसएंडटी रेलवे विभागीय क्रिकेट का सरताज बना

इटारसी। रेलवे मैदान 12 बंगला में आज रेलवे की विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें एसएंडटी की टीम ने जीत हासिल कर रेलवे क्रिकेट का सरताज बना। आरपीएफ की टीम उपविजता रही।

रेल संस्थान प्रबंध समिति के तत्वावधान में अंतर विभागीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाइनल मुकाबला एसएनटी और आरपीएफ के मध्य खेला गया जिसमें एसएनटी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मैच में आरपीएफ ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 110 रन पर एसएनटी टीम को आलआउट किया। एसएनटी टीम ने अच्छी गेंदबाजी और फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए आरपीएफ की पूरी टीम को 86 रन पर ऑल आउट किया और प्रतियोगिता के फाइनल में विजेता बनी है।

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि भोपाल डिवीजन के मुखिया डीआरएम सौरभ बंधोपाध्याय के साथ सीनियर डीपीओ अजय दीक्षित, आरपीएफ कमांडेंट वी रामकृष्णन, सीनियर डीईई सचिन शर्मा, सीनियर डीएमई डीजल शेड, वेस्ट रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के जोनल अध्यक्ष फिलिप ओमन, टीके गौतम, नितिन परमार, केके शुक्ला, पप्पू यादव उपस्थित थे। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार आरपीएफ टीम के प्रवेश, बेस्ट बॉलर एसएनटी टीम के मनीष मेहरा, बेस्ट बेट्समैन सीएंडब्ल्यू-2 के नरेश चौहान, बेस्ट कीपर सीएंडडब्ल्यू-2 के कुणाल बुंदेल, बेस्ट फील्डर का खिताब सीएंडडब्ल्यू-2 के तौसीफ खान को दिया गया।

मैच के अंपायर विनय विश्वकर्मा और इकबाल सिद्दीकी थे।,पूरी प्रतियोगिताओं में एंपायरों का मैनेजमेंट देवेन्द्र पटेल, बेस्ट स्कोर सौरव पाराशर को दिया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। मैच में मुख्य रूप से मैदान पर केके शुक्ला, आरके यादव, एमके अग्रवाल, दिनेश सिंह चौहान, भूषण कनौजिया आदि लोग उपस्थित थे। संस्थान सचिव वकील सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद गोरे, लेखराम मीणा, प्रदीप प्रजापति, तौसीफ खान, जावेद खान, एमआर सूर्यवंशी, दीपक कुमार, सचिन यादव ने आभार व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!