उधार आइसक्रीम नहीं दी तो मार दिया चाकू

उधार आइसक्रीम नहीं दी तो मार दिया चाकू

इटारसी। नाला मोहल्ला निवासी एक आइसक्रीम बेचने वाले युवक को भाट मोहल्ला के एक अज्ञात युवक ने उधार आईसक्रीम नहीं देने पर चाकू के चार वार किये। उसे पीछे, साइड में पसली, गले में चोट आयी है। उसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाला मोहल्ला पीली बिल्डिंग के पीछे रहने वाले मटका कुल्फी विक्रेता अकबर शेख पिता शकूर ने बताया कि 19 मार्च की रात करीब साढ़े 9 बजे वह आईसक्रीम का ठेला लेकर बालाजी मंदिर क्षेत्र में आइसक्रीम बेच रहा था कि उसी दौरान भाट मोहल्ला का एक लड़का आया जिसने उधार आइसक्रीम मांगी। मना करने पर उसने गाली गलौच की और जेब में रखा चाकू निकालकर वार कर दिया जो उसे दाहिने तरफ पसली में लगा। इस बीच दोनों में झूमा-झटकी और उठापटक होने लगी जिससे उसे गर्दन में दाहिने तरफ, दाहिने कंधे तथा दाहिने तरफ पसली में चोट आयी है। उस लड़के ने आइसक्रीम का ठेला भी पलट दिया था। उसने धमकी भी दी कि यदि पुलिस को शिकायत की तो जान से मार देगा।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: