- – सरदार पटेल मुख्य मार्ग टू लेन के रूप में चौड़ा होगा, एक नाले को शिफ्ट करने की तैयारी
- – विधायक निधि और नपा के सहयोग से वार्ड में होगा विकास, संजीवनी क्लीनिक का काम जारी
इटारसी। शहर के प्रमुख रिहायशी इलाके वार्ड 13 न्यास कालोनी में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं नपाध्यक्ष पंकज चौरे के प्रयासों से करोड़ों रुपयों के निर्माण एवं विकास कार्यों को मंजूरी मिली है। नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि न्यास कालोनी क्षेत्र में प्राथमिकता से पार्षद एवं राजस्व सभापति अमृता मनीष ठाकुर की मांग पर विकास कार्य जारी हैं। हाल ही में यहां नए कार्यों को मंजूरी दी गई है।
न्यास के सबसे बड़े वाचनालय वाले मैदान पर 1.5 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम-दशहरे मैदान निर्माण का प्रस्ताव हाल ही में परिषद की बैठक में पारित किया गया है। पार्षद अमृता मनीष ठाकुर ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. शर्मा के प्रयासों से कालोनी के सभी खाली मैदानों पर खेल मैदान पर सर्वसुविधायुक्त पार्क तैयार किए जा रहे हैं। पूर्व में दो नवीन पार्क बम बाबा दरबार एवं सेल्फ फाइनेंस में विकसित हो चुके हैं। हाल में विधायक निधि से साईं मंदिर मैदान एवं एलआईजी 208 के सामने खाली मैदान पर पार्क निर्माण हेतु परिसर में एक आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है। ठाकुर के साथ ही वार्डवासियों ने विधायक डॉ.. शर्मा एवं नपाध्यक्ष पंकज चौरे के साथ पूरी परिषद का आभार जताते हुए न्यास कालोनी को करीब 1.5 करोड़ रुपये की लागत वाले खेल स्टेडियम सह दशहरा मैदान की सौगात देने पर बधाई दी है।
सरदार पटेल मार्ग का चौड़ीकरण
न्यास कालोनी से निकलने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल मार्ग को भविष्य में बढऩे वाले यातायात के दबाव को देखते हुए चौड़ीकरण किया जा रहा है। नगर पालिका ने योजना के तहत न्यास के पुराने नाले को अंडरग्राउंड कर चौड़ा करने के साथ ही महावीर जैन स्कूल के सामने से निकले जर्जर पुराने नाले को दीवार किनारे से शिक्षक नगर होते हुए शिफ्ट करने पर काम किया है, नाले हटने से दोनों तरफ की सड़क चौड़ी हो जाएगी, आसपास पेबल ब्लाक एवं पौधारोपण कर इसे संवारने की तैयारी है। भविष्य में सोनासांवरी रेलवे फाटक पर ओव्हर ब्रिज निर्माण के बाद इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा, इसे देखते हुए ही इस बड़ी परियोजना पर काम किया जा रहा है। कन्या महाविद्यालय के पास बंद हुई सड़क को विस्तार देकर इसे टू लेन के रूप में संवारा जाएगा। पार्षद अम्रता ठाकुर ने बताया कि विगत 2 वर्षों में रोड नालियों के एव पार्क निर्माण के कार्य निरंतर जारी है, 2025 तक वार्ड के सभी कार्य प्रथमिकता से पूर्ण हो जाएंगे।








