सेंट्रल स्कूल एसपीएम में हुई स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। केन्द्रीय विद्यालय प्रतिभूति कागज कारखाना में आज 29 अप्रैल 2023 को भारतीय मानक ब्यूरो यूनिट द्वारा स्टैंडर्ड राइटिंग ( लेखन) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्राचार्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथि व्याख्याता के रूप में रेवा शंकर वर्मा एवं विद्यालय स्टैंडर्ड क्लब की मेंटर एवं स्नातकोत्तर शिक्षिका भौतिकी श्रीमती स्नेहलता ने कार्यक्रम की जानकारी एवं भारतीय मानक ब्यूरो के बारे में स्टैंडर्ड क्लब एवं भारतीय मानक ब्यूरो की जानकारी प्रदान करते हुए जीवन में इसके महत्व को समझाया।
इसी के साथ शुरु हुई स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय एसपीएम होशंगाबाद स्टैंडर्ड क्लब के 20 छात्रों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा एवं कौशल का प्रदर्शन किया एवं विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य श्रीमती किरण शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए।

ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम

प्रथम स्थान कु. नित्या पाल, द्वितीय मुस्कान, तृतीय शुभी एवं प्रोत्साहन पुरस्कार अवनीश राजपूत ने अपने खाते में किया। भारतीय मानक ब्यूरो यूनिट केंद्रीय विद्यालय संगठन एसपीएम होशंगाबाद की मेंटर श्रीमती स्नेहलता ने अग्रिम प्रतियोगिताओं की रूपरेखा से अवगत कराते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। प्राचार्य श्रीमती किरण शर्मा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए बधाइयां दी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने प्रेरित किया। संचालन कक्षा दसवीं की छात्रा मुस्कान ने एवं कक्षा 10 वी की छात्रा छवि मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रतियोगिता संपन्न हुई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!