फुटबॉलर ऑफ द ईयर के लिए स्टार संदेश झिंगन के नाम पर मुहर

Post by: Poonam Soni

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने 2020-21 मेन फुटबॉलर ऑफ द ईयर के लिए सिटी सॉकर स्टार संदेश झिंगन के नाम पर मुहर लगाई है। स्टार डिफेंडर बुधवार को 28 साल के हो गए और उन्होंने इस अवॉर्ड को अभी तक का सबसे बड़ा गिफ्ट माना। ब्लू टाइगर्स के सेंटर बैक संदेश झिंगन को पिछले साल ही अर्जुन अवॉर्ड मिला था और इस बार उन्हें मेन फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुना गया। सेंट स्टीफंस एकेडमी के ट्रेनी रहे संदेश झिंगन ने चंडीगढ़ के लिए काफी फुटबॉल खेला है और वे इस समय नेशनल टीम के डिफेंस की जान हैं। अवॉर्ड मिलने की घोषणा होने के बाद संदेश ने कहा कि जब मुझे इस अवॉर्ड के बारे में पता चला तो ये मेरे लिए सपना सच होने जैसा था। मैं थोड़ा सरप्राइज जरूर था, लेकिन इसके साथ ही बहुत खुश भी था।

पिछले बर्थडे पर चोटिल था, इस बार अवॉर्डी
झिंगन के लिए पिछला एक साल काफी मुश्किल रहा है, वे चोटिल हो गए थे और उन्होंने काफी मेहनत करने के बाद कमबैक किया। झिंगन ने कहा कि मुझे पिछले साल का बर्थडे याद है। मैं सुबह 3:45 बजे उठा और 4:00 बजे मैंने वर्कआउट शुरू किया। मैं अपने रिहैब पर काम कर रहा था और फील्ड पर वापसी करने को बेताब था। मैंने खुद को मोटिवेट किया और मेरा टारगेट अपने क्लब व देश की टीम से खेलना था। मैंने कई सबक सीखे, चोट तो लगती ही रहती है, आपको आगे बढ़ना है और कमजोर नहीं पड़ना।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!