अप्रारंभ नल जल योजना

अप्रारंभ नल जल योजनाओं के कार्यों को तत्काल प्रारंभ करें: कलेक्टर सिंह

होशंगाबाद। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (DWSM) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर सिंह द्वारा होशंगाबाद जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग/नवीन नलजल योजनाओं के चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने 26 अप्रारंभ नलजल योजनाओं (Aprarambh nal jal yojana) के कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराये जाने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिन योजनाओं के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उन ग्रामों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं मनरेगा के उपयंत्री संयुक्त रूप से निरीक्षण कर कार्य पूर्ण होने व ग्राम के प्रत्येक घर में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय होने का प्रमाण पत्र/प्रस्ताव ग्राम सभा से प्राप्त कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कार्य की प्रगति बढाने एवं कार्य को गुणवत्तापूर्ण रूप से कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिले के 45 विभिन्न ग्रामों में 21.15 करोड़ लागत की नवीन नलजल जल योजनाओं का अनुमोदन सर्व सम्मति से किया गया तथा इन्हें स्वीकृति हेतु शासन को अतिशीघ्र भेजे जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही कलेक्टर सिंह द्वारा जिले के शेष सभी ग्रामों में भी नलजल योजना लागू किये जाने हेतु अतिशीघ्र डी. पी. आर. तैयार कराने के निर्देश भी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिये गये।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम (Chief Executive Officer, District Panchayat Manoj Sariam), कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एस के गुप्ता (SK Gupta), कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एस मिर्धा सहित समस्त सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मनरेगा, समस्त सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!