इटारसी। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी राकेश सिंह जादौन ने केसला मण्डल के सभी शक्ति केंद्र पर जाकर संगठनात्मक बैठक ली। बैठक में पार्टी की गतिविधियां के बारे में बूथ स्तर पर बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, एवं बीएलए से पार्टी की गतिविधि की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
इस दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में फीडबैक भी जिला प्रभारी अपने स्तर पर ले रहे हैं, सभी समस्याओं को नोट भी कर रहे हैं। इस अवसर पर केसला मण्डल प्रभारी शैलेन्द्र दीक्षित, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुशील बरखड़े, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अशोक साहू एवं क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।
आज़ केसला मण्डल के शक्ति केंद्र जुझारपुर की बैठक देहरी बूथ पर अश्विनी चौधरी के निवास पर रखी गई जिसमें जिला प्रभारी राकेश सिंह जादौन एवं मण्डल प्रभारी शैलेन्द्र दीक्षित मण्डल अध्यक्ष सुशील बरखडे पूर्व मण्डल अध्यक्ष अशोक साहू, दिनेश मेहतो, तासू चौधरी, अनुपम चौधरी, रविकांत एवं कुलदीप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।