प्रदेश में कम हो रहा है कोरोना संक्रमण में प्रदेश 13वें स्थान पर

प्रदेश में कम हो रहा है कोरोना संक्रमण में प्रदेश 13वें स्थान पर

मुख्यमंत्री चौहान ने कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं के संबंध में कोर ग्रुप की बैठक ली

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि सभी के निरंतर प्रयासों तथा जनता के सक्रिय सहयोग से अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infaction) कम हो रहा है। बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। जनता कर्फ्यू (Public Curfew) का प्रभाव प्रदेश में दिखने लगा है। मुख्यमंत्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं के संबंध में कोर ग्रुप के सदस्यों की बैठक ले रहे थे। बैठक में संबंधित मंत्री और अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुए।

एक्टिव मरीजों की संख्या 92,077
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 94 हजार से अधिक हो गई थी, जो अब 92 हजार 77 रह गई है। पिछले 24 घंटे में 13 हजार 363 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में 696 की कमी आई है।

साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी रेट 22.7 प्रतिशत
मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Chauhan) ने कहा कि प्रदेश की कोरोना पॉजिटिविटी रेट (Corona positivity rate) में भी निरंतर गिरावट आ रही है। प्रदेश की साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी रेट 22.7% रह गई है। प्रदेश में 15 अप्रैल को 55 हजार 694 और 22 अप्रैल को 84 हजार 957 सक्रिय मरीज थे, वहीं 29 अप्रैल को 92 हजार 77 सक्रिय मरीज हैं।

भोपाल में सर्वाधिक नए प्रकरण
जिले वार समीक्षा में पाया गया कि भोपाल में सर्वाधिक 1811 नए कोरोना प्रकरण आए हैं। इंदौर में 1789, ग्वालियर में 920, जबलपुर में 741, रीवा में 348, उज्जैन में 308 तथा रतलाम में 296 नए कोरोना प्रकरण आए हैं।

निरंतर बढ़ रही है ऑक्सीजन की उपलब्धता
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता निरंतर बढ़ रही है। हवाई मार्ग, रेल मार्ग एवं सड़क मार्ग तीनों से ऑक्सीजन मध्यप्रदेश आ रही है। प्रदेश को 28 अप्रैल को 568.76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई। मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि सभी जिले आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन (Oxygan) का उपयोग करें। ऑक्सीजन का अनावश्यक व्यय न किया जाए।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!