इटारसी। मप्र राज्य स्तरीय महिला-पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता 29 और 30 जनवरी को यहां के गांधी मैदान में होगी। यह प्रतियोगिता राजपूत समाज इटारसी द्वारा करायी जाती है।
प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार पुरुष वर्ग के लिए 31 हजार रुपए, द्वितीय 21 हजार और तृतीय 15 हजार रुपए है। इसी तरह से महिला वर्ग के लिए प्रथम पुरस्कार 15 हजार, द्वितीय 11 हजार और तृतीय 7 हजार रुपए है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रवेश शुल्क 500 रुपए है।
इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुषों की 16-16 टीमें शामिल हो रही हैं। यह प्रतियोगिता 29 जनवरी बुधवार को सुबह 9 बजे से प्रारंभ हो जाएगी तथा इसका समापन 30 जनवरी गुरुवार को रात्रि 8 बजे किया जाएगा।