इटारसी। राजपूत समाज इटारसी के द्वारा महाराणा प्रताप कप 2023 महिला एवं पुरुष राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गांधी मैदान में 26 एवं 27 दिसंबर को होगा।
प्रथम दिन 26 दिसंबर को प्रात: 9 बजे गांधी स्टेडियम पर प्रतियोगिता प्रारंभ होगी एवं 27 दिसंबर को इस प्रतियोगिता का समापन होगा। पूरे मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण महिला एवं पुरुष हॉकी टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इटारसी आ रही हैं। राजपूत समाज द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
लगभग दस हजार दर्शक इस कबड्डी प्रतियोगिता का आनंद ले सकेंगे। राजपूत समाज के मोती सिंह राजपूत एवं जवाहर राजपूत ने बताया कि संपूर्ण समाज मिलकर इस ऐतिहासिक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।