इटारसी। नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस योजना के अंतर्गत आज शनिवार 12 अगस्त को नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस योजना के राज्य असेसमेंट अधिकारी डॉ विवेक मिश्रा एवं डॉ शुभांगी पटेल ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय इटारसी की समस्त 12 शाखों का निरीक्षण किया।
टीम द्वारा चिकित्सालय में किए जा रहे कार्यों सराहा, साथ ही अधीक्षक डॉ आरके चौधरी को और अच्छा करने के लिए निर्देश दिए गए। इसके पूर्व सभाकक्ष में राज्य स्तरीय टीम का स्वागत सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश देहलवार, अधीक्षक डॉक्टर आरके चौधरी, डॉ जीआर करोडे, डॉ आलिया खान, डॉ अर्पित त्रिवेदी, डॉ. विकास जैतपुरिया, डॉ जैफ जफर सहित समस्त चिकित्सक एवं स्टाफ ने स्वागत किया। आशा कार्यकर्ता विनम लौवंशी, रीता तिवारी, निकिता मालवीय, सुचित्रा हेमलता नेा सरस्वती वंदना की। टीम को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से चिकित्सालय परिसर के अंदर और बाहर की समस्त शाखाओं की गतिविधियों को दिखाया एवं आवश्यकताएं बताई।
निरीक्षण के दौरान शहरी नोडल स्वास्थ्य कार्यक्रम सुनील साहू मैटरनिटी विंग प्रभारी अंजलि पाठक, स्टोर प्रभारी शिखर वर्मा, लोकेश ठाकुर, नरेंद्र यादव, अमित कर्ण, राहुल चौरे, रविन्द्र तिवारी, आशीष थॉमस, पवन सिंह सहित समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। डॉ आरके चौधरी ने बताया आज राज्य स्तरीय टीम के भ्रमण के पश्चात बहुत जल्दी राष्ट्रीय स्तर की टीम चिकित्सालय का भ्रमण करेगी जिसमें उनके द्वारा चिकित्सालय में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।