- 1748 शिक्षार्थियों में से प्रथम पाली में 1443 परीक्षार्थियों ने तथा द्वितीय पाली में 1435 ने हिस्सा लिया
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन जिला मुख्यालय के 6 परीक्षा केंद्रों पर 15 फरवरी 2025 को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। परीक्षा के पहले सत्र (प्रथम पाली) में कुल 1748 परीक्षार्थियों में से 1443 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि द्वितीय सत्र (द्वितीय पाली) में 1748 में से 1435 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। प्रथम पाली की परीक्षा में 305 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, वहीं द्वितीय पाली में 313 परीक्षार्थी परीक्षा से गैरहाजिर रहे।
जिला मुख्यालय पर हुई परीक्षा के लिए नियत सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। जिला प्रशासन के द्वारा समय-समय पर उडऩ दस्ते द्वारा केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया था। परीक्षा के आयोजन को लेकर प्रशासन ने सभी केंद्रों पर व्यवस्था और सुरक्षा को प्राथमिकता दी थी, ताकि विद्यार्थियों को नि:संकोच परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सके।