बीसीआई नई दिल्ली के निरीक्षण के उपरांत मान्यता, बीयू भोपाल ने दी संबद्धता की अनुमति
नर्मदापुरम। नर्मदा कॉलेज (Narmada College) में बीए एलएलबी (BA LLB) इंटीग्रेटेड कोर्स (Integrated Course) प्रारंभ हो गया है। प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ है। विदित हो कि नर्मदा कॉलेज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस कोर्स को प्रारंभ करने वाला पहला शासकीय महाविद्यालय है।
प्राचार्य डॉ ओएन चौबे (Dr. ON Choubey) ने बताया कि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) कलेक्टर नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में बीसीआई नई दिल्ली के निरीक्षण के उपरांत बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय ( Barkatullah University) से कोर्स प्रारंभ करने की अनुमति प्राप्त हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि नर्मदापुरम में यह पाठ्यक्रम प्रारंभ होने से इसकी प्रासंगिकता और उपयोगिता इसलिए बढ़ जाती है कि स्थानीय विद्यार्थियों को बाहर जाकर अध्यापन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
- यह कोर्स स्व वित्तीय आधार पर संचालित होगा
- कोर्स में प्रवेश की न्यूनतम योग्यता कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना है।
- कोर्स की अवधि पांच वर्ष
- ई प्रवेश पोर्टल से ऑनलाइन प्रवेश मेरिट सूची के आधार पर दिए जाएंगे।
- प्रवेश हेतु कुल 60 सीमित सीटें उपलब्ध।
- मध्य प्रदेश शासन के नियमानुसार आरक्षण एवं विशेष उपलब्धियों का अधिभार दिया जाएगा।
- प्रवेश के समय शुल्क 1000 रुपए देय होगा, शेष शुल्क द्वितीय किश्त में देनी होगी।