
जल्द ही डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित होगी
इटारसी। भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती गांधीनगर में महादलित परिसंघ एवं वार्ड विकास समिति के माध्यम से मनाई गई। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि में पत्रकार शैलेश जैन एवं वार्ड 23 के पार्षद राकेश जाधव मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। अध्यक्ष महादलित परिसंघ महिला शाखा की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती राधा अर्जुन मैना ने भीम शक्ति का गाना गाया। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एक कुशल अर्थशास्त्री थे। उन्होंने संविधान का निर्माण किया जो एक बहुत महत्वपूर्ण बात है। उस समय वे सबसे ज्यादा शिक्षित एवं विद्वान व्यक्ति थे। डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा जल्द ही इटारसी शहर में विधायक डॉ सीतासरण शर्मा से स्थान का चयन करके लगवायी जाएगी।
वरिष्ठ पत्रकार शैलेश जैन ने कहा कि एक बड़े अर्थशास्त्री के साथ-साथ उन्होंने विदेश से महत्वपूर्ण शिक्षा प्राप्त की थी। देश उनके ज्ञान का लोहा मानती है। पार्षद राकेश जाधव ने कहा कि यह कार्यक्रम निरंतर 15 सालों से सुचारू एवं विधिवत तरीके से किया जा रहा है जिसमें समरसता का भाव दिखाई देता है। मोहल्ला समिति के सचिव राजकुमार दुबे ने कहा कि डा. अंबेडकर के विचार दुनिया को प्रभावित करते हैं और हमें उनसे सीखने को मिलता है। सेवानिवृत्त जिला शिक्षा सुश्री चंद्र प्रभा ठाकुर ने कहा कि मैं लगातार चार-पांच सालों से इस कार्यक्रम में आ रही हूं। योजना एवं अनुशासन के साथ-साथ शिक्षण भी देखने को मिलता है जो कहीं न कहीं डॉ अंबेडकर की प्रेरणा के रूप में दिखाई पड़ता है। कार्यक्रम में कंप्यूटर और ऑनलाइन काम करने साथ ही स्वयं का व्यवसाय करने वाले नौजवान रितेश करोसिया को साल श्रीफल से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री विनोद वारसे, मोहित मैना, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री संजय यूबने, वार्ड 12 के पार्षद एवं सभापति मनजीत कलोसिया, वार्ड 22 के पार्षद एवं सभापति गीता देवेंद्र पटेल, हेमलता कदम, देवेंद्र पटेल, प्रकाश ताम्रकार, चरणजीत छाबड़ा, अनूप तिवारी, क्षितिज भावसार, राजेंद्र कुमार दुबे, डब्लू यादव, मुकेश पटेल, द्वारका प्रसाद गोहिया, राजेंद्र चतुर्वेदी, संतोष शर्मा, हैप्पी शर्मा, विनोद कदम, सरला लोट, उर्मिला मैना, विजयलक्ष्मी मैना, मुन्नालाल मछंदर, संतोष चुटीले, रीना चुटीले, संजय मैना एवं समस्त पदाधिकारी मौजूद थे। संचालन मुकेश चंद्र मैना ने, आभार सुश्री विनीता मैना ने किया।