नर्मदा कॉलेज के सामने महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित

Post by: Poonam Soni

जगह-जगह नागरिकों ने किया शोभायात्रा का स्वागत

होशंगाबाद। राजपूत क्षत्रिय परिषद (Rajput Kshatriya Parishad) यहां नर्मदा कालेज के सामने वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप (Veer Shiromani Maharana Pratap) की प्रतिमा की स्थापना की गई है। प्रतिमा स्थापना से पूर्व विशाल शोभायात्रा (former grand procession) निकाली गई। शोभायात्रा बाबई रोड स्थित जिंद बाबा स्थल से प्रारंभ की गई। शोभायात्रा में शामिल बड़ी संख्या में वाहनों पर सवार लोगों ने समूचा वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत बना दिया।
इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय ने भारत माता की जय और वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के जयघोष लगाए। नगर आगमन पर नागरिकों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर फूल बरसा कर स्वागत किया। शोभायात्रा अपरान्ह करीब 1 बजे नर्मदा महाविद्यालय पहुंची। यहां स्मारक स्थल पर क्रेन की मदद से प्रतिमा को स्थापित किया। इस दौरान करणी सेना के सदस्यों ने भी महाराणा प्रताप की प्रतिमा का स्वागत करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप स’चे देशभक्त थे। नगर में उनकी प्रतिमा स्थापित होना राजपूत समाज के लिए गौरव की बात है।

IMG 20211026 WA0010

समेरिटन्स स्कूल प्रबंधन ने किया स्वागत
नगर में मेवाड़ केशरी महाराणा प्रताप (Mewar Keshari Maharana Pratap) की प्रतिमा आगमन की रैली का समेरिटन्स स्कूल प्रबंधन (Samaritans School Management) के डायरेक्टर डॉ आशुतोष शर्मा की अगुवाई में स्वागत किया। दोपहर में जैसे ही प्रतिमा रैली के साथ समेरिटन्स स्कूल चौराहे पर पहुंची वहां ढोल नगाड़ों और जय महाराणा के नारे लगे। स्कूल के स्टाफ ने पुष्प बरसाकर रैली में शामिल लोगों का स्वागत किया। डायरेक्टर डॉ शर्मा ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों विधायक विजयपाल सिंह, उमेश सिंह राजपूत, भरत राजपूत, जितेंद्र राठौर, अखिलेश खंडेलवाल आदि का पुष्प मालाओं ओर स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया। इस दौरान प्राचार्य प्रेरणा रावत, आरके सिंह, राजेन्द्र रघुवंशी, विक्रांत खम्परिया, सचिन खम्परिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!