वैक्सीन लगी है तो कोरोना से जीत होगी आसान
इटारसी/होशंगाबाद। केसला जनपद पंचायत की प्रशासकीय समिति के प्रधान गनपत उईके हाल ही में कोरोना को हराकर पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। उनका कहना है कि संक्रमण के बाद उन्होंने नियमित दवाओं का सेवन किया, सकारात्मक रवैया अपनाया और घर में रहकर ही कोरोना से जीत हासिल की। उनका कहना है कि यदि आपने वैक्सीन लगवायी है तो कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है। वे 57 वर्ष की उम्र में कोरोना का मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं।
उन्होंने बताया कि उन्हें सर्दी-जुकाम हुआ और बुखार आया। एक-दो दिन के बाद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ, तो उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ सुश्री वंदना कैथल से चर्चा कर तुरंत कोरोना टेस्ट करवाया। 8 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन किया। स्थानीय चिकित्सकीय टीम, जनपद एवं पंचायत के कर्मचारियों द्वारा उनकी सतत निगरानी की जाती रही, ताकि आपात स्थिति में अन्य स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जा सके। उनके घर को सैनेटाइज किया तथा परिवार के अन्य सदस्यों को सावधानी एवं सकारात्मक रवैया रखने हेतु प्रेरित किया गया ।
उइके कहते हैं कि अस्पताल से जो दवाइयां मिली थी उनका नियमित सेवन किया साथ ही काढ़ा भी पीते रहे। कोरोना से जुड़ी तमाम नकारात्मकता के बीच भी उन्होंने खुद को सकारात्मक रखा। वे कोरोना से जंग में लगे हुए तमाम कर्मचारियों का धन्यवाद करते हैं, जिनकी वजह से वे इस लड़ाई को लड़ पाये और जीत कर इससे बाहर निकले। श्री उइके का लोगों के लिए यही संदेश है कि वैक्सिन जरूर लगवाये। वैक्सिन कोरोना से लडऩे और उससे उबरने में बहुत कारगर साबित हुई है।