इटारसी। चुनाव आचार संहिता (Election Code of Conduct) लगने के बाद पुलिस (Police) के पास लायसेंसी हथियार (Licensed Weapons) जमा करना अनिवार्य होता है। इन दिनों थाने में लायसेंसी हथियार जमा किये जा रहे हैं। अब तक करीब 165 हथियार जमा किये जा चुके हैं और करीब सौ हथियार आना शेष है।
टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela) के अनुसार शहर में लगभग 265 लायसेंसी हथियार धारक हैं। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद सभी को अपने हथियार पुलिस के पास जमा करने को कहा गया है, अब तक करीब 165 हथियार जमा हो चुके और सौ आना बाकी है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि आगामी दो दिनों में ये भी जमा हो जाएंगे।