
कॉआपरेटिस सोसायटी में सेंधमारी कर अनाज चुराया
इटारसी। थाना डोलरिया के अंतर्गत ग्राम रतवाड़ा की सेवा सहकारी समिति का ताला तोड़कर अज्ञात ने गेहूं और चावल चुरा लिये। घटना 9 जनवरी से 11 जनवरी के बीच की बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी समिति दहेड़ी मुख्यालय रतवाड़ा की शासकीय उचित मूल्य की दुकान से अज्ञात ने ताला तोड़कर 12,630 रुपए कीमत का 8 क्विंटल 42 किलो गेहंू और 3660 रुपए कीमत का दो क्विंटल 44 किलो चावल चुरा लिया। चोरी गये अनाज की कुल कीमत 16,290 रुपए बतायी जा रही है।
TAGS Co-operatis societyStole grainStole grain in the Cooperative SocietyStole grain newsकॉआपरेटिस सोसायटी