इटारसी। शहर के नेहरुगंज और चामुंडा चौराह के बीच एक डिलीवरी बॉय की मोपेड से गैस सिलेंडर चोरी करने वाले दो चोर कई जगह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये हैं। यह घटना दोपहर करीब 1 बजे की बतायी जा रही है। सिलेंडर चोर मोपेड से टंकी चुराते, नेहरुगंज होकर रेलवे स्टेशन रोड से नाला मोहल्ला तरफ जाते हुए कैमरे में कैद हो गये हैं।
डिलीवरी बॉय की शिकायत पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर वितरण करने वाले कमलेश कुशवाह की मोपेड से चोरों ने एक सिलेंडर चुराया है, जो गैस से भरा था। कमलेश के अनुसार वह एक घर में गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने गया था।
मोपेड में 5 सिलेंडर थे। नीचे उतरे तो एक भरा सिलेंडर गायब था। उन्होंने जब वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो दो युवक बाइक से आए गैस से भरा सिलेंडर चुरा कर ले गए। कमलेश ने सिलेंडर चुराने वाले युवकों के खिलाफ इटारसी थाने में शिकायत दर्ज करायी है।