बेतरतीब पार्किंग करने वालों पर लगा रहे लगाम

बेतरतीब पार्किंग करने वालों पर लगा रहे लगाम

होशंगाबाद। जिला प्रशासन ने शहर के यातायात में बाधा बन रहे वाहनों के खिलाफ अभियान प्रारंभ कर दिया है। बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने के साथ ही स्टापर को रेडियम से सुसज्जित करने का अभियान जिला परिवहन विभाग (District Transport Department) ने प्रारंभ कर दिया है। कलेक्टर के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (Regional Transport Officer) ने इन्द्रा चौक के समीप सड़कों पर अव्यवस्थित खडें वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की और वाहनों को जब्त कर आरटीओ कार्यालय परिसर में खड़े कराये।
शहर की यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे वाहनों के विरूद्ध क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया की सख्त शुरु हो गयी है। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhanajay singh) के निर्देशनुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया व उनकीं टीम ने इन्द्रा चौक के समीप सड़कों पर खड़े लोडिंग वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की।

वाहन चालकों को मास्क भी दिये
इस दौरान आरटीओ तेनगुरिया (RTO Tenguria) ने बगैर मास्क के वाहन चालकों को मास्क वितरण किये एवं सड़कों पर अतिक्रमण कर यातायात को अवरूद्ध करते वाहन चालकों से दस्तावेज दिखाने कहा। दस्तावेज नहीं दिखाने पर सभी लोडिंग वाहनों को जब्त कर आरटीओ परिसर में खड़े करा दिये। आरटीओ व उनकी टीम की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। तेनगुरिया ने वाहन चालकों को हिदायत दी कि शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में वाहनों को सड़कों पर खड़े करके आवागमन को अवरूद्ध ना करें बल्कि निर्धारित जगहों पर वाहन खड़े करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जायेगी।

स्टापरों पर रेडियम पट्टी लगाई
4 it 2
आये दिन स्टापरों से बढ़ रही वाहन टकराने की घटनाओं पर रोकथाम लगाने आरटीओ मनोज तेनगुरिया (RTO Manoj Tenguria) ने शहर की सड़कों पर रखे स्टापरों पर रेडियम पट्टी लगाने की शुरुआत की गई। उन्होंने ने बताया कि शहर में सड़कों पर यातायात को व्यवस्थित व सुचारू रूप से संचालित करने रखे स्टापरों पर रेडियम पट्टी लगाने की शुरुआत की गई। आये दिन इन स्टापरों से वाहनों के टकराने एव दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए वे और उनकी टीम ने शुरुआत की है। आज चक्कर रोड चौराहे, जेल के सामने, मीनाक्षी चौक, एनएमबी कालेज के सामने स्टापरों पर रेडियम की पट्टी लगार्ई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!