
पहाड़ों पर तेज बारिश ने रोका हाईवे 69
केसला, रीतेश राठौर। रात भर पहाड़ों पर होती रही तेज बारिश ने नेशनल हाईवे 69 (National Highway 69) को सूखी नदी (Sukhi Nadi) पर करीब तीन घंटे रोके रखा। इस दौरान सैंकड़ों वाहन दोनों तरफ रुके रहे। सुबह करीब 9 बजे से इस मार्ग पर बने पुल के ऊपर से पानी जाने लगा था। पुल पर पानी बढऩे के कारण वाहनों को आवाजाही रोक दी गई थी।
केसला थाना पुलिस (Kesla Thana) के अलावा डायल-100 के पायलेट संदीप और बृज धुर्वे मौके पर मौजूद रहे और वाहनों को नदी पार करने से रोका। तीन से चार घंटे मार्ग बंद रहने के बाद पानी कम होने पर पुलिस की मदद से इसे खोला गया।
इस दौरान कई वाहन दोनों तरफ खड़े रहे तो एम्बुलेंस को भी रोकना पड़ा। इसमें मरीज को भोपाल ले जाया जा रहा था। रोड के दोनों तरफ जाम लगने से काफी भीड़ रही, इनमें वाहनों के चालक, आसपास के ग्रामीण और बसों तथा प्रायवेट वाहनों के यात्री थे जो पानी को उतरने का इंतजार करते रहे।