जिले में आज बनेगी त्योहारों पर शांति व सुरक्षा के लिए रणनीति

जिले में आज बनेगी त्योहारों पर शांति व सुरक्षा के लिए रणनीति

– जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज
नर्मदापुरम। आगामी डेढ़ माह के भीतर पडऩे वाले प्रमुख त्योहारों (Festivals) पर कानून एवं शांति व्यवस्था की रणनीति आज शाम 4 बजे से होने वाली शांति समिति (Peace Committee) की बैठक में तैयार होगी। बैठक जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर (Collectorate Complex) में होगी।
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में सितंबर एवं अक्टूबर माह 2022 को विश्वकर्मा जयंती, श्राद्ध (पित्रमोक्ष) अमावस्या, नवरात्र/दुर्गा नवमी, विजय दशमी/दशहरा, ईद मिलादुन्नबी, शरद पूर्णिमा, धनतेरस, दीपावली, एवं छठ पूजा आदि पर्वों के संबंध में जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चर्चा होगी। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 16 सितंबर को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय नर्मदापुरम (Collectorate Office Narmadapuram) में आयोजित की जाएगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: