नर्मदापुरम । आगामी वर्षाकाल को दृष्टिगत दुर्घटना रोकने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम (Municipal Council Narmadapuram) अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव (Neetu Mahendra Yadav) के निर्देशन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patle) के नेतृत्व आज नगर पालिका हाका दल ने साई हेवन सिटी, सीवी रमन कॉलेज, हाउसिंग बोर्ड कालोनी (Housing Board Colony) के पास से सांडों को पशु वाहन में पकड़ कर गौ शाला व नगरीय सीमा से बाहर छोडऩे की कार्यवाही की।
हाका दल प्रभारी गगन सोनी ने बताया कि सीएमओ हेमेश्वरी पटेल के निर्देशानुसार शहर में प्रतिदिन आवारा मवेशियों को पकड़ कर नगरीय सीमा से बाहर छोडऩे की कार्यवाही की जा रही है। सीएमओ ने सभी पशुपालक को सूचित किया है कि नगर पालिका में अपने पशु का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें जिससे आवारा पशु को चिन्हित करने में आसानी हो सके। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने सभी पशुपालक से निवेदन किया है कि अपने गाय को खुले में ना छोड़ें, शहर में हो रही दुर्घटना को रोकने एवं स्वच्छता को बनाए रखने नगर पालिका को मदद करें। आवारा पशुओं से मां नर्मदा (Maa Narmada) की पावन नगरी की स्वच्छता प्रभावित हो रही है। स्वच्छता एवं सौंदर्य रखने में नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम का सहयोग प्रदान करें। वर्षा काल प्रारंभ होने को है, अत: सभी अपनी परिसर के आसपास पौधारोपण अवश्य करें।