- नगरपालिका ने लिखा पुलिस को एफआईआर के लिए पत्र
- वार्ड क्रमांक 01, 07, 32 में भी चोरी हुई स्ट्रीट लाइट
इटारसी। शहर में स्ट्रीट लाइट चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। चार वार्डों से 11 एलईडी स्ट्रीट लाइट चुराई गई है। इसमें गंभीर बात यह है कि स्ट्रीट लाइट चोर गिरोह ने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के वार्ड क्रमांक 20 को सबसे पहले निशाना बनाया। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 01, 07 और 32 से भी स्ट्रीट लाइट चोरी गए हैं। नगरपालिका ने इन चोरों से परेशान होकर सिटी थाने में एफआईआर के पत्र लिखा है।
सीएमओ रितु मेहरा ने सिटी थाने में एफआईआर के लिए जो पत्र लिखा है उसके मुताबिक वार्ड 20 में पांच एलईडी लाइट, वार्ड 32 में दो एलईडी लाइट और वार्ड 01 में तहसील रोड से दो एलईडी लाइट व वार्ड 07 से एक एलईडी लाइट चोरी गई है। इनकी कीमत 35 हजार रुपये बताई गई है।
पार्षदों से की अध्यक्ष ने अपील
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने परिषद के सदस्यों से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्रों में देखें कि कहीं स्ट्रीट लाइट चोरी तो नहीं हुई है। उनका कहना है कि पार्षद साथियों से नजर रखने को भी कहा है।
नपाध्यक्ष ने बाजार के टॉयलेट की सफाई देखी
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने दोपहर में बाजार के टॉयलेट का निरीक्षण भी किया। उन्होंने स्वच्छता टीम को इन टॉयलेट में सतत निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया। यहां उन्हें सफाई व्यवस्था ठीक नहीं नजर आई।