शासकीय एमजीएम कॉलेज में स्वीप अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक किया

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College, Itarsi,) में स्वीप अभियान (Sweep Campaign) के तहत आज नुक्कड़ नाटक (Street Play) मेरा वोट मेरा अधिकार (My Vote My Right) का मंचन किया गया।

यह नाटक किसी भी अच्छे प्रत्याशी को वोट देने से संबंधित था ना कि ऐसे प्रत्याशी जो मादक पेय पदार्थ एवं पैसा देकर वोट लेने की बात करते हैं। नाटक के मुख्य कलाकारों में सर्वश्रेष्ठ चौरे, हरीश चौरे, कौशर खान, अर्पिता सराठे, आदर्श मिश्रा, सुजाता राजपूत, ऐश्वर्य, मयंक कनौजिया, सुजल राय, निकिता ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई।

प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने बताया कि वर्तमान में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए इस प्रकार के जागरूकता को बढ़ाने की बहुत आवश्यकता है। इसमें प्रभारी संतोष अहिरवार (Santosh Ahirwar), डॉ रश्मि तिवारी (Dr. Rashmi Tiwari), डॉ मनीष चौरे (Dr. Manish Chaure), डॉ दिनेश कुमार (Dr. Dinesh Kumar) एवं अन्य प्राध्यापक के साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!