राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए

सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) एवं जनसुनवाई (Jansunwai) की शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें
होशंगाबाद। हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकानों से राशन का सुचारू रूप से वितरण किया जाए। राशन वितरण (Ration distribution) में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। सीएम हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई की शिकायतों का तत्परता से निराकरण किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में सभी एसडीएम एवं संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam), अपर कलेक्टर जी.पी माली (Additional Collector GP Mali) सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
मैदानी अमला पूरी सक्रियता से काम करें
कलेक्टर सिंह ने कहा कि प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई को और अधिक जनोपयोगी एवं प्रभावी बनाएं। शिकायतों के निराकरण के लिए सभी जिला अधिकारी से लेकर विभागीय मैदानी अमला पूरी सक्रियता से काम करें। जनसुनवाई में लोगों की शिकायतों का मौके पर एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
अवैध शराब और मिलावटखोरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें
कलेक्टर सिंह ने जिले में अवैध शराब (Illegal liquor) के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन और प्रतिबंधित हानिकारक नशीली पदार्थों के विरूद्ध लगातार सख्त कार्रवाई के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिए। उन्होंने मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत लगातार प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश सभी एसडीएम एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दिए।
निर्माण कार्यों के प्राक्कलन एवं तकनीकी स्वीकृति शीघ्र भेंजे
कलेक्टर सिंह ने सभी जनपद सीईओ एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विधायक एवं सांसद द्वारा अनुशंसित कार्यों के प्राक्कलन एवं तकनीकी स्वीकृति तत्काल जिला योजना अधिकारी होशंगाबाद को भेजें, जिससे प्राप्त आवंटन का शत प्रतिशत उपयोग किया जा सके। साथ ही निर्देशित किया कि सांसद/विधायक निधि के स्वीकृत कार्यों की द्वितीय किस्त के प्रस्ताव भी शीघ्र भेजें जाए।