इटारसी। जिला पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन इटारसी के तत्वावधान में, जिला स्तरीय सब जूनियर, जूनियर बालक एवं बालिका क्लासिक पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप, पुरानी इटारसी में हुई। शुभारंभ बल और बुद्धि के आराध्य श्री बजरंगबली के चित्र पर, पूर्व मंडी अध्यक्ष रमेश बामने ने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर जिला पॉवर लिफ्टिंग सचिव जगदीश जुनानिया, अध्यक्ष मनोज बामने एवं इटारसी होशंगाबाद, सोहागपुर से आए हुए, समस्त जिम संचालक, कोच एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता सुबह 09 बजे से प्रारंभ हुई जिसमें की 59 किलो सब जूनियर वेट ग्रुप में यशवंत कटारे प्रथम एवं अंकुश द्वितीय स्थान पर रहे। 59 किग्रा जूनियर में कुशाग्र सराठे प्रथम, हिमांशु पटेल द्वितीय एवं ओम यादव तृतीय स्थान पर रहे। 66 केजी सब जूनियर वेट ग्रुप में विरास ढगे प्रथम स्थान पर रहे। 74 केजी वेट ग्रुप सब जूनियर में अनिरुद्ध मालवीय प्रथम रहे एवं जूनियर में तिलक सिकरवार प्रथम एवं शिवांश पटेल द्वितीय स्थान पर रहे।
83 केजी जूनियर वेट ग्रुप में शुभम साहू प्रथम एवं आदर्श चौरे द्वितीय स्थान पर रहे। 105 केजी जूनियर वेट ग्रुप में पृथ्वी सिंह भदौरिया प्रथम रहे। महिला वर्ग में 69 केजी वेट ग्रुप जूनियर में रिचा मेहरा प्रथम स्थान पर रही। उक्त प्रतियोगिता के समापन में विशेष अतिथि, विलास ढगे, सुनील लौवंशी, प्रेम पांडे, पप्पू तोमर उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में जगदीश जुनानिया, मनोज बामने, मनोज बोहित रहे।