एसटीआर की डॉग स्क्वैड ने गश्ती दल के साथ हिरण के शिकारियों को पकड़ा

Post by: Manju Thakur

Updated on:

Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, नर्मदापुरम के परिक्षेत्र पिपरिया बफर के गश्ती दल एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, नर्मदापुरम के डॉग स्क्वाड ने ग्राम बरूआढ़ाना तहसील सोहागपुर में मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वन्य प्राणी का पका मांस, कच्चा मांस, खोपड़ी, हड्डियां, खाल, जाल, फंदा आदि जब्त किया। पूछताछ के दौरान घर में मौजूद सदस्यों ने हिरण का शिकार एवं मांस पकाना स्वीकार किया।

दो आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया। उपवनमंडल पिपरिया का स्टॉफ एवं डॉग स्क्वाड दल सहित समस्त वन अमला कार्यवाही में उपस्थित रहा। जब्त वन्यप्राणी मांस का परीक्षण हेतु सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. गुरूदत्त शर्मा ने सेम्पल लेने की कार्यवाही की। सेम्पल प्रजाति की सटीक पहचान के लिए जबलपुर प्रयोगशाला भेजा जाएगा। मौके पर परिक्षेत्र अधिकारी, जयकुमार डेहरिया विधि अनुरूप कार्यवाही करते हुए वन अपराध प्रकरण वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 2022 की धारा 9 के अंतर्गत पंजीबद्ध किया।

सहायक संचालक, श्री अशीष खोब्रागडे के निर्देशन में न्यायालय पिपरिया में 02 गिरफ्तार आरोपियों को प्रस्तुत किया। समस्त कार्यवाही क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम एवं एवं उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के मार्ग दर्शन में सफलतापूर्वक की गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!