अड़ीबाजी : एक हजार रुपए नहीं दिये तो जला दी स्कूटी

अड़ीबाजी : एक हजार रुपए नहीं दिये तो जला दी स्कूटी

इटारसी। सब्जी मंडी में अग्रवाल स्कूल के सामने निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास भवनों के पास एक पुराने बदमाश ने एक युवक से अड़ीबाजी करते हुए एक हजार रुपए मांगे, नहीं देने पर उसकी स्कूटी को आग के हवाले कर दिया। घटना की रिपोर्ट सिटी थाने में दर्ज करायी गयी है।

पुलिस के अनुसार घटना सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे की है, जब सलेमान पिता शेख बशीर 43 वर्ष से पुराने बदमाश कपिल पिता दिनेश रैकवार निवासी बांस डिपो के पास सूरजगंज ने अड़ीबाजी करते हुए एक हजार रुपए की मांग की।

पैसा नहीं देने पर उसकी स्कूटी क्रमांक एमपी 05, एमएम 1533 को आग के हवाले दिया और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

बता दें कि कपिल रैकवार पुराना बदमाश है, जिस पर मारपीट, अड़ीबाजी, आम्र्स एक्ट सहित अन्य करीब एक दर्जन प्रकरण पूर्व से ही पंजीबद्ध हैं। एएसआई संजय रघुवंशी (ASI Sanjay Raghuvanshi) ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!