इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्टूडेंट कैबिनेट के गठन के बाद स्टुडेंट कैबिनेट को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने सांसद दर्शन सिंह चौधरी, नपाध्यक्ष पंकज चौरे, फाउंडर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन शिव भारद्वाज, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा योगेंद्र राजपूत, स्कूल संस्थापक हाजी यूनिस सिद्दीकी एवं सर्वजीत सिंह सैनी अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
स्टुडेंट कैबिनेट में स्कूल हेड बॉय के रूप में भविष्य सारन, स्कूल हेड गर्ल के रूप में आरुषि शर्मा ने शपथ ली। कैबिनेट में डिसिप्लिन कैप्टेन की जिम्मेदारी रितिका चौरे, हेल्थ एंड हाइजिन कैप्टेन की जिम्मेदारी तनिष्क पटेल, सोशल कैप्टेन की जिम्मेदारी निखत खान, लैंग्वेज कैप्टेन की जिम्मेदारी हर्ष नितिन यादव और स्पोट्र्स कैप्टेन की जिम्मेदारी प्रियांश रामकुचे को दी गई। चारों हाउस का गठन और उसके इंचार्ज टीचर को भी जिम्मेदारी दी गई। सिल्वर हाउस की हाउस इंचार्ज अभिषेक दयाल, सिल्वर हाउस कैप्टेन प्रीति कुमारी, गोल्डन हाउस इंचार्ज अर्चना मुरैया और हाउस कैप्टेन अर्पित गोइल, प्लैटिनम हाउस इंचार्ज लक्ष्मण सराठे, हाउस कैप्टन प्रभजोत सिंह सैनी तथा डायमंड हाउस इंचार्ज मोनी साहू और हाउस कैप्टेन समरवीर सिंह को बनाया।
संस्था के संचालक जाफर सिद्दीकी एवं मनीता सिद्दीकी, प्राचार्य विशाल शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया। स्टूडेंट कैबिनेट के सभी सदस्यों को बेच, स्लैश औऱ फ्लेग प्रदान किये तथा सांसद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। संस्था संचालक मो. जाफर सिद्दीकी ने सभी चयनित बच्चों को शुभकामनायें देते हुए अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाने की समझाइश दी। सांसद दर्शन चौधरी ने स्कूल में स्टूडेंट कैबिनेट और हाउस का महत्व बच्चों को बताया, साथ ही कहा की अनुशासन से जीवन को सफल बनाया जा सकता है। इसलिए अनुशासन को छात्र जीवन में अपना लिया जाये तो स्टूडेंट किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता।
नपाध्यक्ष पंकज चौरे कहा कि केबिनेट में चयनित सभी स्टूडेंट्स अपने कर्तव्य का पूर्ण रूप से निर्वाहन करें, साथ ही पौधरोपण और वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए भी सभी को प्रेरित किया। प्राचार्य विशाल शुक्ला ने आभार प्रदर्शन किया। कैबिनेट गठन की जिम्मेदारी स्पोट्र्स ऑफिसर कृष्णा साहू ने निभाई। संचालन ख़ुशी सिद्दीकी ने किया।