---Advertisement---
Learn Tally Prime

रेनबो स्कूल में छात्र परिषद का गठन, शपथ दिलायी

By
On:
Follow Us

इटारसी। न्यास कॉलोनी (Rainbow School) स्थित रेनबो स्कूल में छात्र परिषद का गठन किया गया। छात्र परिषद में हेड बॉय प्रियांशु बकोरिया ( Head Boy Priyanshu Bakoria) व हेड गर्ल श्रुति केवट (Head Girl Shruti Kevat), साइंस मिनिस्टर हिना रजक एवं सिनाम खान, डिसीप्लिन मिनिस्टर नमन दीक्षित एवं करण यादव, स्टूडेंट काउंसिल मिनिस्टर आयुष घोष एवं कनक पटेल, कल्चरल मिनिस्टर गरिमा पटेल एवं गुरप्रीत कौर भाटिया, स्पोट्र्स मिनिस्टर मोहम्मद मुबाशिर एवं हरनीत सिंह बिंद्रा, मिनिस्टर ऑफ सेरेमनी दीया गुरयानी एवं अर्चिता श्रीवास्तव, मैनेजमेंट मिनिस्टर- अमिताक्ष मालवीय एवं हर्ष श्रीवास्तव को मनोनीत किया।

अंकों के आधार पर कक्षा प्रतिनिधियों में कक्षा फस्र्ट से दिव्यांश मालवीय एवं रेवेका केवट, सैकंड क्लास से मोहम्मद समीर एवं देवली कलसिया क्लास थर्ड से नक्श सेंबेकर एवं नव्या गोस्वामी क्लास फोर्थ से अब्दुल मुइज एवं जानवी गुप्ता क्लास फिफ्थ से जय पोपली एवं मेघा दास क्लास सिक्सथ से जनक पटेल एवं अनन्या यादव, क्लास सेवंथ से यश सोनी एवं धनेश्वरी सेम्बेकर ,क्लास 8 वी से गौतम पटेल एवं मनस्वी मिश्रा क्लास 9 वी से अभय पांडे एवं कनिका साहू क्लास 10 वी से निश्चल नामदेव एवं हर्षित पटेल क्लास 11 वी से अनीत सिंह बिंद्रा एवं श्रुति साहू को मनोनीत किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इटारसी टीआई गौरव सिंग बुंदेला (Itarsi TI Gaurav Singh Bundela) एवं विशिष्ट अतिथि केएन रजक (KN Rajak) उपस्थित थे। शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दी प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से की गई। अतिथियों ने बच्चों को बैच लगाकर शपथ दिलाई। इस अवसर पर इस अवसर पर स्कूल संचालक नीलेश जैन (Nilesh Jain), प्राचार्या गुंजन जैन (Principal Gunjan Jain), समाजसेवी विनीत चौकसे (Vineet Chowksey), ललित बंकवार (Lalit Bankwar), चेतन जैन (Chetan Jain,), सुदीप्ता घोष (Sudipta Ghosh) सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकायें एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!