इटारसी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने युवा दिवस के अवसर पर जुलसू निकाला जो सरदार वल्लभ भाई पटेल सतरस्ते न्यास कालोनी से निकलकर सराफा बाजार एवं शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जयस्तंभ चौक पर पहुंचा। जयस्तंभ पर खुला मंच कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
जुलूस में अनेक प्रकार की झांकियां सजाई जिसमें पंच परिवर्तन से संबंधित झांकी, देवी अहिल्याबाई होलकर से संबंधित झांकी मुख्य आकर्षण रही। झांकियों से भारतीय संस्कृति को दर्शाया गया। शोभायात्रा का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद एवं अन्य महापुरुषों के जीवन परिचय से विद्यार्थियों को अवगत कराना एवं विद्यार्थियों के मन में राष्ट्र प्रथम का भाव जागृत करना है, देश की संस्कृति से युवाओं को परिचित कराना एवं उन्हें सही मार्गदर्शन दिखाना भी है।
खुले मंच के माध्यम से नगर मंत्री कुणाल सराठे ने बताया कि किस तरह आज की युवा पीढ़ी अपने लक्ष्य से भटक रही है और गलत रास्तों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने बताया कि किस तरह आज की युवा पीढ़ी को अपना मानसिक मनोबल ऊंचा रखकर अपने विचारों को शुद्ध रखकर अपने लक्ष्य की तरफ अपना ध्यान केन्द्रित कर सकती है। आने वाले समय में देश का भार युवाओं के कंधो पर ही होगा तो अगर युवा शक्ति सशक्त होगी तो देश सुरक्षित एवं सशक्त बन पाएगा।