
ग्राम पंचायत हथवास के छात्र ने किया शहर व जिले का नाम रोशन
पिपरिया। हथवास के काछी मोहल्ला निवासी विकास टैगोर ने रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई साढ़े चार साल में पूरी करके परिवार समाज व क्षेत्र का मान बढ़ाया है। विकास एक साधारण परिवार से आते हैं, उनके पिताजी अनाज के वारदाने का काम करते थे व उनकी मम्मी लतादेवी माछीवाल स्वास्थ्य विभाग में (एएनएम) के पद पर सेवारत हैं।
विकास बताते हैं कि उनकी प्राथमिक शिक्षा मास्टरमाइंड हायर सैकंड्री स्कूल हथवास से हुई। छठवीं से 12 वीं तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा जिला नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में की है। 12वीं के बाद एक साल के प्रयास में ही उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज मिला। उन्होंने बताया कि भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर साहब के मूल मंत्र जो पढ़ेगा वो आगे बढ़ेगा को आत्मसात कर साढ़े चार साल में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में संजय गांधी अस्पताल में कार्यरत हैं।
उनका छात्रों को संदेश है कि लक्ष्य के प्रति समर्पण और लगन होना चाहिए, तभी आप लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। डॉ विकास इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता वा गुरुजनों दोस्तों को देते हुए खुशी जाहिर करते हैं। इस खुशी के अवसर पर समाज सेवी संस्था धम्म विचार संगोष्ठी पिपरिया व समाज के वरिष्ठों और परिजनों द्वारा फूल माला एवं डॉ. अंबेडकर का छायाचित्र देकर उन्हें व उनके माता पिता को सम्मानित किया।