इटारसी। जनजातीय कार्य विभाग के प्रतिभावान छात्रों की प्रतिभा को और विकसित करने और विकसित भारत की अग्रसर होने की यह यात्रा को परिचित कराने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय नेतृत्व विकास शिविर शैक्षणिक भारत दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय केसला का छात्र शिवराज उईके (10 वी बोर्ड परीक्षा में 85.6 प्रतिशत अंक) भारत भ्रमण कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है।
शैक्षणिक कैम्प में शामिल होने के साथ-साथ आगरा और दिल्ली भी छात्र जाएंगे
प्राचार्य एसके सक्सेना ने बताया कि छात्रों में नेतृत्व का गुण विकसित करने मनोबल बढ़ाने और अपनी प्रतिभा को समय की धारा के अनुकूल बढ़ाने आधुनिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से 25 फरवरी से 3 मार्च तक भारत दर्शन यात्रा भोपाल से रवाना हुई। शैक्षणिक कैम्प में शामिल होने के साथ-साथ आगरा और दिल्ली भी छात्र जाएंगे। विद्यालय के स्टाफ ने शिवराज उईके को चयन होने पर बधाई दी है।