इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College) इटारसी (Itarsi) के भूगोल विभाग (Department of Geography) की छात्रा शिवानी महोबिया (Shivani Mahobia) ने जून 2023 के नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। शिवानी एक गरीब परिवार से हैं, इनके पिताजी इटारसी में मजदूरी का काम करते हैं। शिवानी ने अपने स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई महाविद्यालय से पूर्ण किया।
शिवानी ने स्व-अध्ययन एवं महाविद्यालय के भूगोल विभाग में संचालित NET/ JRF निशुल्क रिमेडियल क्लासेस से पढ़ाई करके इस परीक्षा को पास किया। यह नि:शुल्क क्लासेस महाविद्यालय के भूगोल विभाग में महाविद्यालय के छात्रों के लिए भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार (Dr. Dinesh Kumar) के द्वारा पिछले दो वर्षों से संचालित किया जाता है। शिवानी ने बताया कि इस परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते है जिसमें पहला प्रश्न पत्र शोध से संबंधित सामान्य जागरूकता तथा दूसरा प्रश्न पत्र विषय से संबंधित होता है। अब मैं इस प्रमाण पत्र के द्वारा भारत के किसी भी विश्वविद्यालय, कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में भाग ले सकती हूं। मेरा सपना है, एक अच्छी प्रोफेसर बनकर विद्यार्थियों को पढ़ाऊं। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने इन्हें आगामी परीक्षा की भी शुभकामना दी।
भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद पगारे ( Dr. Pramod Pagare) ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण है। इस अवसर पर डॉ रश्मि तिवारी, डॉ ओपी शर्मा, डॉ अरविंद शर्मा, डॉ पीके अग्रवाल, डॉ व्ही के कृष्णा, डॉ मनीष चौरे, डॉ आशुतोष मालवीय, डॉ दिनेश कुमार क्रीड़ा अधिकारी संजीव कैथवास, श्रीमती सुशीला बरबड़े, डॉ संतोष अहिरवार आदि उपस्थित थे।