कथक नृत्य की प्रस्तुति को विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि से सराहा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। स्पिक मैके अध्याय इटारसी (Spic McKay Chapter Itarsi) के तत्वावधान में आज यहां सरस्वती विद्या मंदिर मालवीय गंज (Saraswati Vidya Mandir Malviya Ganj) में कथक नृत्य की प्रस्तुति नयीदिल्ली (New Delhi) से आयी सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना मौमाला नायक (Kathak dancer Maumala Nayak) ने दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मौमाया नायक ने मां शारदा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन करके किया।

आगन्तुकों और विद्यार्थियों से स्पिक मैके के समन्वयक सुनील बाजपेयी (Sunil Bajpayee) ने परिचय कराकर कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए बताया कि, हमारा उद्देश्य नयी पीढ़ी को अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचय करना है। इसी कड़ी में आज देश की प्रख्यात कथक नृत्यांगना मौमाला नायक नई दिल्ली के साथ वरिष्ठ तबला वादक मोहित राज (Mohit Raj) और गायक जकी अहमद (Zaki Ahmed) ने रामधुन की अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी ।

कार्यक्रम में सभी कलाकारों का स्वागत विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य योगेश शुक्ल (Yogesh Shukla) संचालन ब्रज मोहन सोलंकी (Braj Mohan Solanki) ने एवं आभार विद्यालय प्राचार्य जयसिंह ठाकुर (Jaisingh Thakur) ने व्यक्त किया। सरस्वती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari) एवं पाठक मंच के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद मालवीय (Narmada Prasad Malviya) के साथ अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!