रॉयल ट्रिनिटी स्कूल इटारसी में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Students gave a colorful presentation on Teacher's Day in Royal Trinity School

इटारसी। रॉयल ट्रिनिटी स्कूल (Royal Trinity School) में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है, इसके विषय में जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों को सर्वपल्ली डॉ. राधा कृष्णन (Sarvepalli Dr. Radha Krishnan) के विषय में बताया और कहा कि शिक्षक दिवस इनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुति दीं। कार्यक्रम में सुनीता सिंह (Sunita Singh) ने मंच संचालन किया। शिक्षकों का सम्मान डॉ. मैथ्यू के थॉमस (Dr. Mathew K. Thomas), मिसेज एलिजाबेथ थॉमस (Mrs. Elizabeth Thomas), अनुग्रहराज (Anugrahraj) एवं स्कूल की प्राचार्य सुश्री पिंकी राजपूत (Ms. Pinky Rajput) ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!