इटारसी। आज स्पिक मैके द्वारा एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित पश्चिम बंगाल से आए कलाकारों ने छाऊ नृत्य में महिषासुर मर्दिनी नृत्य से छात्र-छात्राओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
टीम लीडर मोहित महतो कहते हैं कि यह नृत्य हमारा पारंपरिक लोक आदिवासी क्षेत्र में अत्यंत लोकप्रिय है। यह आदिवासी कृषक परिवार के साथ दिन में खेती का कार्य करते हैं एवं रात्रि में पौराणिक कथाओं पर आधारित मुखोटों एवं स्वयं अपने हाथों से तैयार रंग बिरंगे ड्रेस तैयार कर पूरा गांव ईश्वर से अच्छी फसल के लिए प्रार्थना करते हैं।
आज के नृत्य में ब्रह्मा, विष्णु, महेश, कार्तिकेय, गणेश, महिषासुर, के साथ अन्य असुर सैनिक, एवं सवारी के रूप में बब्बर शेर, भैंसा, मयूर के नृत्यों ने स्कूल के बच्चों ने खूब आनंद लिया।
इसके बाद अंजुमन स्कूल, मुस्कान एवं नूर हक पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में गांधी स्टेडियम में युवा पीढ़ी को अपनी प्रस्तुति से लगातार तालियों से स्टेडियम गूंज उठा। कार्यक्रम के पूर्व एक्सीलेंस स्कूल में प्राचार्य संदीप तिवारी, स्टेडियम में प्राचार्य धर्मेंद्र रणसूरमा, निसार अहमद सिद्दीकी, मनीष ठाकुर, जिला सर्व ब्राह्मण समाज नर्मदापुरम के अध्यक्ष जितेंद्र ओझा ने कलाकारों का स्वागत किया।
समन्वयक सुनील बाजपेई ने बताया कि 15 को अगली प्रस्तुति 11 बजे सुबह जीनियस प्लानेट स्कूल इटारसी में एवं 5 बजे प्रज्ञान स्कूल केसला में होगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में राजकुमार दुबे, आस्तिक ओझा, आलोक गिरोटिया, प्रीतम तिवारी, शुभम गौर, राहुल प्रधान, पार्षद, आरके पांडे उद्घोषक, प्रकाश दुबे, जित्तू राजपूत, ब्रजेश गुप्ता, राजेंद्र सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।