आर्थिक कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को स्कूल में मिलेगा स्वल्पाहार

आर्थिक कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को स्कूल में मिलेगा स्वल्पाहार

इटारसी। लोक शिक्षण संचालनालय ने विद्यालय के समय में बढ़ोतरी के बाद अब विद्यार्थियों को स्कूल में ही स्वल्पाहार की व्यवस्था करने संबंधी पत्र समस्त संभागीय संयुक्त संचालक और प्रदेश के सभी शासकीय हाई और हायर सैकंड्री स्कूल प्राचार्यों को दिये हैं।शुक्रवार, 19 मार्च को जारी आदेश में कहा गया है कि विद्यालय लगने का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किया गया है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के माता-पिता टिफिन आदि की व्यवस्था करने में सक्षम नहीं होने के कारण उन्हें बच्चों को विद्यालय भेजने में समस्या आ रही है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था आवश्यक है। पूर्व में भी निदानात्मक कक्षाओं के संचालन के दौरान विद्यालयों द्वारा स्थानीय निधि से ऐसे विद्यार्थियों के लिए संस्था स्तर पर स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाती रही है। स्वल्पाहार में चना, मुरमुरा, गुड़, भेल आदि की व्यवस्था की जा सकती है।
सभी विद्यालयों में परीक्षा प्रारंभ होने तक शाला संचालन के दौरान स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाये। इस हेतु प्रत्येक हाई/हायर सैकंड्री विद्यालयों के लिए स्वल्पाहार की राशि जारी की जा रही है। समस्त प्राचार्यों को निर्देश दिये हैं कि विद्यालय संचालन के समय में वृद्धि किये जाने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाए। राशि अपर्याप्त होने की दशा में शाला विकास निधि से भी विद्यार्थियों को स्वल्पाहार की व्यवस्था हेतु राशि व्यय करने की अनुमति दी गई है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!