इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी के प्रतिभागियों ने आज जिला स्तर प्रायोजित विभिन्न महाविद्यालय में युवा उत्सव की एकांकी, वाद विवाद, भाषण, कार्टूनिंग प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें सभी पांचों विधाओं में शासकीय एमजीएम महाविद्यालय इटारसी के प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय में कीर्तिमान स्थापित कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।
कार्टूनिंग विद्या में मयूर चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता शासकीय माखनलाल चतुर्वेदी महाविद्यालय माखन नगर में संपन्न हुई। वाद विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में तृप्ति ओमकार ने प्रथम स्थान, विपक्ष में महाविद्यालय की छात्रा कोमल मनवारे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में छात्रा कोमल मनवारे प्रथम, एकांकी विधा में ओम सिंह, गीता चौहान, सृष्टि सिंह, मयंक कनौजिया, अमित पुरी गोस्वामी, अभिषेक सोनी, इशिका पांडे, हितेश मेहरा ने ‘अब क्या’ विषय पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
यह एकांकी महाविद्यालय के डॉ. दिनेश कुमार द्वारा निर्देशित था। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय परिवार की ओर से बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि ऐसे विद्यार्थी महाविद्यालय के गौरव हैं जिनसे महाविद्यालय की प्रतिष्ठा है, अगले स्तर पर पहुंचकर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित करेंगे, ऐसी शुभकामनाएं में प्रेषित करती हूं।
युवा उत्सव प्रभारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार युवा उत्सव प्रभारी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कल 12 नवंबर 2024 को महाविद्यालय में गायन की पांच विधाएं संपन्न होगी। इन विधाओं में प्रतिभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को भी अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।