इटारसी। आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Festival of Independence) के अंतर्गत आज निकाली गई रैली में शासकीय एमजीएम कालेज (Government MGM College) के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। एसडीएम (SDM) के मार्गदर्शन में जय स्तंभ चौक (Jai Stambh Chowk) इटारसी (Itarsi) से तिरंगा रैली (Tricolor Rally) का आयोजन किया गया था।
रैली में शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Postgraduate College, Itarsi) के प्राध्यापक एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली में शामिल होने के लिए रवाना किया। तिरंगा रैली में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अरविंद शर्मा एवं डॉ. ओपी शर्मा द्वारा प्रतिनिधित्व किया साथ ही महाविद्यालय के डॉ मुकेश बडोले डॉ. संतोष कुमार अहिरवार, डॉ. मनीष कुमार चौरे, डॉ दिनेश कुमार, डॉ. दुर्गेश लसगोरिया, योगेश गौर, श्रीमती श्रद्धा पटेल, कुमारी दुर्गेश यादव, अनिल चौरे एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।