स्प्रिंगडेल्स सीनियर सैकंड्री स्कूल का स्थापना समारोह
नर्मदापुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सैकंड्री स्कूल (Springdales Senior Secondary School) के स्थापना दिवस समारोह (Foundation Day Celebrations) में स्कूल की स्थापना से लेकर अब तक पिछले छह वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी साथ ही छात्र-छात्राओं रंगारंग कार्यक्रम पेश करके स्कूल में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों से परिचित कराया। मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमेन (Chairman) पीके चटर्जी, डायरेक्टर प्रिंसिपल (Director Principal) डॉ. आशीष चटर्जी, प्रिंसिपल (Principal)सहयोग विशेष आवासीय विद्यालय जूही चटर्जी व स्कूल डायरेक्टर (School Director) सुभाशीष चटर्जी मौजूद रहे। शुभारंभ मां सरस्वती (Maa Saraswati) के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया। स्कूल प्राचार्या ने स्वागत भाषण दिया। छात्रा अनुष्का ने विद्यालय का इतिहास बताते हुए जानकारी दी कि विगत छह वर्षों से स्प्रिंगडेल्स स्कूल शिक्षा ही नहीं जीवन मूल्यों, संस्कारों, विविध गतिविधियों को बच्चों में समावेशित करा रहा है। प्राचार्या बच्चों के प्रति शैक्षिक और व्यक्तित्व विकास की विभिन्न जिम्मेदारियों का सतत निर्वाहन कर रही हैं। हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्राचार्य को सम्मान प्राप्त हुआ है।
डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. आशीष चटर्जी ने संबोधित करते हुए कहा कि स्प्रिंगडेल्स में पढऩे वाला बच्चा अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करे व अपने लक्ष्य को प्राप्त करे, वह किसी भी क्षेत्र में जाए तो स्प्रिंगडेल्स से प्राप्त होने वाली शिक्षा उसकी पहचान बने। प्राचार्य मोना चटर्जी ने बीते हुए पल को याद करते हुए स्थापना दिवस की बधाई दी। आभार प्रदर्शन वाइस प्रिंसिपल (Vice Principal) लक्ष्मी पलोहिया ने किया। अतिथियों को श्रीफल व शॉल तथा हैंड मेड कार्ड्स (Hand Made Cards) सम्मान स्वरूप प्रदान किए। संचालन वंशिका जुमनानी तथा माही तलरेजा ने किया। प्रभारी डॉ. नीतू तिवारी, श्रीमती प्रिया पटेल व कुमारी रिचा माखीजा थे।