छात्रों को बताए यातायात के नियम

छात्रों को बताए यातायात के नियम

होशंगाबाद। मंगलवार को शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (NMV College Hoshangabad) में राजनीतिविज्ञान विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा (road safety) पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। प्राचार्य डाॅ ओ.एन.चौबे (Principal Dr. RN Choubey) ने विद्यार्थियों को यातायात संबंधी नियमों का पालन करने का महत्व बताते हुए कहा कि हमें वाहनों का प्रयोग यातायात के नियमों का पालन करते हुए करना चाहिए। यातायात अधिकारी रमेशचन्द्र गुप्ता (Traffic Officer Rameshchandra Gupta) एवं एस.एस.राजपूत (SS Rajput) ने विद्यार्थियों को वाहनों का प्रयोग धीमीं गति से करने की समझाइश दी। उन्होंने यातायात के सिग्नलों, साइनों एवं नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मानव जीवन की रक्षा के लिए यातायात के नियमों की जानकारी होना और उनका पालन किया जाना विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान संदर्भों में जब सडक पर भीड बढ़ रही है तब यातायात के नियमों के पालन में ही हमारी सुरक्षा है। इनका पालन किया जाना हमारा कर्तव्य भी है और जिम्मेदारी भी है। डाॅ. इरा वर्मा प्राध्यापक राजनीतिशास्त्र ने विद्यार्थियों को संबोंधित करते हुए यातायात के नियमों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी तथा उन्हें नियमो के पालन और अनुशासन के निर्वाह हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की सफलता पर साथी प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई दी। छात्र शिवनारायण कटारे, योगेश मीना,दुर्गेश अंकिल, पल्लवी जैसवाल, शैफाली जैसवाल, निकिता पलोइया, प्रियंका यादव, श्वेता शर्मा, जुलैखा राइन, वंदना टीकम, दीपक इत्यादि छात्रों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।मैने भी बदल दिए अब जिंदगी के उसूल

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!