इटारसी। विद्या भारती मध्यभारत प्रांत की योजना से आज सरस्वती शिशु मंदिर इटारसी में दो दिवसीय ‘दिशाबोध शिविर’ प्रारंभ हुआ जिसमें स्कूल के कक्षा नवीं एवं दसवीं के चयनित 45 विद्यार्थी सहभागिता कर रहे हैं।
शिविर के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता स्वरूप किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राजपूत ने ‘पुण्यभूमि भारत’ विषय पर छात्र छात्राओं को संबोधित किया। संस्था भ्रमण हेतु विद्यार्थी नगर थाना इटारसी, नगर पालिका परिषद एवं शासकीय डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल पहुंचे। थाना इटारसी में थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला एवं उपनिरीक्षक गुलाबसिंह रघुवंशी ने छात्र छात्राओं को पुलिस कार्य से संबंधित समस्त कार्यों को समझाया तथा थाने के प्रत्येक विभाग के अवलोकन उपरांत जिज्ञासा समाधान किया गया।
नगर पालिका परिषद इटारसी में अध्यक्ष पंकज चौरे ने नगरीय निकाय की कार्यप्रणाली से सविस्तार परिचय कराते हुये विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया एवं अधीक्षक राजेन्द्र शर्मा ने समस्त विभागों का भ्रमण कराया। सीएमओ श्रीमती ऋतु मेहरा ने भी शिविरार्थियों का मार्गदर्शन किया।
शासकीय अस्पताल में चिकित्सक डॉ नितेश दीवान ने चिकित्सालय से संबंधित कार्यों के विषय में विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धक किया गया। संस्था भ्रमण गतिविधि में समस्त विद्यार्थियों के साथ सरस्वती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, प्राचार्य बृजबिहारी त्रिपाठी, नर्मदा प्रसाद मालवीय, राजकुमार पटेरिया, गुलाबचंद्र द्विवेदी, योगेश शुक्ला, सुरेखा शर्मा भी साथ रहे।