विद्यार्थियों को विभिन्न अपराधों की जानकारी दी

विद्यार्थियों को विभिन्न अपराधों की जानकारी दी

होशंगाबाद। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाये जा रहे सम्मान अभियान के अंतर्गत मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों में अलग-अलग गतिविधियां आयोजित हुई। शिक्षा विभाग के साथ समन्वय करते हुए आज स्कूलों में विद्यालय स्तर की पोस्टर, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का प्रारंभ हुआ। आज गवर्नमेंट स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (Government School of Excellence) में ओपन फोरम डिस्कशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आईपीसी क्राइम, साइबर क्राइम और हेल्पलाइन नंबर आदि की विस्तृत जानकारी दी गई एवं उनके विभिन्न सवालों के जवाब दिए गए। छात्र छात्राओं को आकस्मिक परिस्थितियों में इमरजेंसी क्विक रिस्पांस एवं क्राइम रिपोर्टिंग के लिए जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध प्रकोष्ठ आशुतोष पटेल (Ashutosh Patel), दीपा मांडवे (Deepa Mandwe) उप पुलिस अधीक्षक, एएसआई निखिलेश राजपूत (ASI Nikhilesh Rajput), महिला प्रधान आरक्षक सविता गंजाम (Savita ganjal), महिला आरक्षक मालती धुर्वे (Malti Dhurve), शासकीय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के सभी शिक्षक एवं लगभग 100 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के अलावा शासकीय उच्चतर कन्या शाला बाबई में उपनिरीक्षक हरछठ ठाकुर ने कम्युनिटी आउटरीच गतिविधियों में छात्राओं को जागरूक किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!