विद्यार्थियों को मिलेगा कमिश्नर मेडल, जानिए क्या है ये

विद्यार्थियों को मिलेगा कमिश्नर मेडल, जानिए क्या है ये

होशंगाबाद। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर रजनीश श्रीवास्वत (Commissioner Rajneesh Srivastava)द्वारा वर्ष 2020-21 में आयोजित होने वाली हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्ररी सीबीएससी एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की परीक्षाओं में 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कमिश्नर मेडल से पुरस्कृत किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी होशंगाबाद आरएस बघेल (District Education Officer Hoshangabad RS Baghel) ने जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय हाईस्कूल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यो से कहा है कि वे संस्था में अध्यनरत विद्यार्थियों को तदाशय की सूचना से अवगत कराए ताकि विद्यार्थी लगन से पढ़ाई करे और कमिश्नर मेडल (Commissioner’s medal) प्राप्त कर सके। उल्लेखनीय है कि कमिश्नर द्वारा विगत वर्ष भी उक्त परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कमिश्नर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया था।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!